नईदिल्ली। एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐमजॉन को अपनी रीटेल कंपनी में 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी देने की पेशकश की है। एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस अपने रीटेल बिजनस में 40 फीसदी तक हिस्सेदारी ऐमजॉन को बेचना चाहती है।
गुरुवार को रिलायंस के शेयर में 4 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। इस तरह रिलायंस 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली भारत की पहली सूचीबद्ध कंपनी बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने रिलायंस रीटेल में निवेश के बारे में बात की है और संभावित सौदे में दिलचस्पी दिखाई है।
इससे पहले बुधवार को सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस रीटेल में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। रिलायंस रीटेल देशभर में 10,000 से अधिक स्टोर चलाती है। हाल में उसने फ्यूचर ग्रुप के रीटेल कारोबार का अधिग्रहण किया था। इस बारे में ऐमजॉन और रिलायंस ने कोई टिप्पणी नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here