मुंगेली(लोरमी)  – 50 बिस्तर मातृ शिशु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में एक युवक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है युवक पंचनामा के बाद कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें मृतक का कोरोना पॉजेटिव निकला। युवक की मौत का कारण अज्ञात है। जिस स्थिति में शव दिख रही है वो भी संदिग्ध अवस्था में है।गौरतलब है कि बलौदाबजार निवासी अनिल जायसवाल उम्र 47 वर्ष लोरमी में किराए के मकान मे रहकर धान भुसा सप्लाई का कार्य करता था जो 7 सिंतबर को डायबिटीज, शुगर और फीवर की शिकायत पर 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती था युवक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में था जिसका कोरोना जॉच गुरूवार को किया जाना था। युवक बीती रात को में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। हॉस्पिटल विभाग के सूचना पर डीएसपी नवनीत कौर व थाना प्रभारी केसर पराग सहित स्टाफ घटना स्थल पहॅुचकर मुआयना किये, शव का पंचनामा कर कोरोना टेस्ट किया जहॉ मृतक का कोरोना टेस्ट में पाजेटिव निकला। लोरमी थाना प्रभारी के द्वारा जॉच कर कार्यवाही करने की बात कहे। मामले को लेकर बीएमओ डॉ जीएस दाउ ने बताया कि युवक डायबिटीज और शुगर की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया जिनका गुरूवार को कोरोना जॉच होना था और रात में युवक ने आत्महत्या कर लिया।युवक की मौत से अस्पाल प्रबंधन की भी लापरवाही नजर आ रही है जिस युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा था उसने आत्महत्या क्यो कि वही जिस स्थिति में मृतक की लाश फंदे से लटकी हुयी थी वो संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ रही है।वही मिली जानकारी के अनुसार जहॉ युवक बिमारी से पीडित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वही दूसरी तरफ मृतक की मॉ की मौत गुरूवार को बलौदाबाजार में सुबह मौत हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here