कोरबा। कोयला लोड और खाली ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दूसरे वाहन के चालक को भी चोटें आई है। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग यहां पहुंचे। ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रयासों से आनन-फ ानन में गंभीर रूप से घायल चालक को केबिन से निकाला गया। उसे यहां से ही सीधे कोरबा भेज दिया गया। पाली पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है।
जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर आज सुबह 8 बजे यह दुर्घटना बांधाखार मोड़ के पास हुई। इस बारे में बताया गया कि पाली की ओर से ट्रेलर क्रमांक सीजी-12बीबी-8570 कोयला लेने एसईसीएल दीपका परियोजना जा रही थी। जबकि दीपका खदान से कोयला भरकर ट्रेलर क्रमांक सीजी.10 एएल.5701 कटघोरा की तरफ जा रही थी। बांधाखार मोड़ पहुंचने के साथ दोनों वाहन के चालकों की गलती से यहां उनमें टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त रहा कि कोयला लोड ट्रेलर का अगला ही नहीं बल्कि उसके पीछे का काफ ी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालात बन गए कि चालक स्टेयरिंग के साथ यहां पर फं स गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसे के दौरान क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि खाली वाहन का स्टाफ आंशिक रूप से जख्मी हुआ। बांधाखार मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को होने पर वे हरकत में आए। घटना स्थल के पास में ही पेट्रोल पंप निर्माणाधीन है। वहां के स्टाफ और कामगारों ने भी मौके पर उपस्थिति दर्ज कराई। हादसे के कारण दोनों रास्ते बंद हो चुके थे। इस बीच कोयला लोड ट्रेलर में फ ंसे चालक को बाहर निकालने के लिए फ ौरी तौर पर केबिन काटने की व्यवस्था कराई गई। चालक को कोरबा के एक निजी अस्पताल भिजवाने का काम भी यहां से किया गया। पाली पुलिस को इतना सब होने के बाद जानकारी प्राप्त हुई। बताया गया कि इस मामले को लेकर जानकार जुटाई जा रही है। पुलिस ने दोषी चालक के खिलाफ 279, 337 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जख्मी चालक को बचाने के लिए यथासंभव प्रयास किये जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई है। इस बारे में वाहन मालिक की ओर से अवगत करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here