रायपुर। केन्द्रीय जीएसटी और उत्पाद शुक्ल के अधिकारियों की टीम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित मेसर्स अधिराज सीमेंट्स कारोबारी शुभम सिंघल के दफ्तर में छापेमार कार्यवाही की और 12 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने शुरुआती जांच में पाया कि अधिराज सीमेंट्स ने फर्जी फर्म मेसर्स यूनाइटेड इस्पात रायपुर द्वारा जारी 82.10 करोड़ के बोगस बिलों पर 12.53 करोड़ का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करना दर्शाया और उसे अपने जीएसटी अदायगी के लिए गलत उपयोग किया।

बताया गया है कि मेसर्स यूनाइटेड इस्पात रायपुर एक फर्जी कंपनी है जिसके नाम का उपयोग केवल बोगस बिलों को जारी करने के लिए किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि शुभम सिंघल पार्टनर मेसर्स अधिराज सीमेंट्स द्वारा बोगस बिलों का उपयोग गलत रूप से किया जो धारा 132 के तहत दंडनीय है। शुभम सिंघल को वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम कि धारा 69(1) के अंतर्गत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here