फिर होंगे प्रयोगों के ज्ञानवर्धक मनोरंजक सिलसिले
नक्षत्र दर्शन होगा ग्रामीण बच्चों और बड़ो के साथ
बाल विज्ञान मेला कोंडागांव  बस्तर में

कोंडागांव जिले के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र केशकाल ब्लाक के मध्यबस्तर की अबूझमाड़ की सीमा से लगे क्षेत्र में विज्ञान प्रसार,  नईदिल्ली के सहयोग से छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा    इस बार बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेला आज 26 मार्च से प्रारंभ हो रहा है.
कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय इरागांव में 26 मार्च से 27 मार्च 2019 तक ये बाल विज्ञान मेला छात्र  छात्राओं के मध्य जिज्ञासा बढ़ाने   किया जा रहा है.प्रदेश सचिव पी सी रथ नेे बताया कि विगत एक माह से इसकी तैयारियां चल रही थी.जनविज्ञानी लाला राम सिन्हा एवं उत्साही विज्ञान शिक्षक तरुण पांडे वहां की व्यवस्था देख रहे हैं,
रायपुर से 4 साथी तथा कोंडागांव जिले की और कांकेर की टीम विज्ञान सभा इसके लिये आज 26 मार्च की सुबह केशकाल धनोरा होते हुए इरागांव पहुंच रही है.उन्हहोंने   बताया कि   हमारे साथ कांकेर, कोंडागांव जिले के संपर्क के अन्य शिक्षक साथी भी साथ होंगे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here