नईदिल्ली। भारतीय शास्त्रीय नृत्य, वास्तुकला, इतिहास और कला की प्रख्यात विदुषी कपिला वात्स्यायन का दिल्ली स्थित उनके आवास पर बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं।इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) के सचिव कंवल अली ने कहा, गुलमोहर एन्क्लेव में आवास पर आज सुबह नौ बजे उनका निधन हो गया। वात्स्यायन, आईआईसी की आजीवन न्यासी थीं। वह आईआईसी में एशिया परियोजना की अध्यक्ष भी थीं। वात्स्यायन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की संस्थापक निदेशक थीं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को लोधी श्मशान घाट पर किया जाएगा। अली ने कहा, अंतिम संस्कार आज दोपहर दो बजे होना है, लेकिन मौजूदा पाबंदियों (कोविड-19) के चलते वहां सीमित संख्या में परिजन ही उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here