कोरबा। वन परिक्षेत्र पसान के अंतर्गत लेंगा सर्किल में दो चरवाहों ने वन रक्षक की जमकर धुनाई कर दी। वनरक्षक ने पसान थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइ है। ज्ञात हो की गुरूवार शाम 4.30 बजे के आस पास प्लांटेशन के पास से वन रक्षक रामअवतार मरकाम गुजर रहे थे तभी उन्होने ने देखा की इतवार सिंग गोड़ और अशोक कुमार यादव अपने मवेशियों को प्लांटेशन में ही चरा रहे है,तो वन रक्षक ने उन्हे मना किया की यहा पौधा रोपड़ किया गया है और आप लोग मवेशियो को यहा से बाहर निकाले यह बात इतवार सिंग और अशोक यादव को इतना नागवार गुजरा की वे आग बबूला हो गए और अभद्र भाषा को उपयोग करने लगे और बात गाली गलौच मे पहुँच गयी देखते ही देखते दोनो लोगो ने आव देखा ना ताव और वन रक्षक के साथ जम कर मारपीट दी। जिससे वन रक्षक जमीन मे गिर गया जैसे तैसे जान बचाकर वन रक्षक वहा से भागा और पसान थाने मे जाकर इसकी रिपोर्ट लिखाई जिसमे पसान थाने में धारा 186, 294, 323, 353, 506, 34 के तहत शासकीय कार्य मे बाधा अपराध पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here