रायपुर। कोण्डागांव से धमतरी तक रेल लाईन विस्तार करने का आग्रह करते हुए राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने रेल मंत्री पीयूषा गोयल को पत्र भेजा है। अपने पत्र में श्रीमती नेताम ने लिखा है-छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग आदिवासी बाहुल क्षेत्र है। जदगलपुर से रायपुर तक केवल सड़क मार्ग ही एक साधन है। आवागमन के साधनों की कमी के चलते क्षेत्र का विकास नहीं हो सका है। वर्तमान में रावघाट से लौह अयस्क परिवहन के लिए जगदलपुर से कोण्डागांव होते हुए रावघाट तक रेल मार्ग प्रस्तावित है। इसके लिए जगदलपुर से कोण्डागांव तक भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा हो चुका है। रायपुर से धमतरी तक छोटी लाईन को बड़ी रेल लाईन में उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। यदि कोण्डागांव से धमतरी तक रेल मार्ग को बढ़ा दिया जाता है तो बस्तर संभाग राजधानी रायपुर से जुड़ जाएगा। जगदलपुर से 18 किलोमीटर की दूरी पर एनएमडीसी द्वारा नगरनार में स्टील प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। यहां से 2021 तक इस्पात का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। नगरनार स्टील प्लांट से जगदलपुर, कोण्डागांव होते हुए रायपुर तक रेल मार्ग महत्वपूर्ण हो जाता है। बस्तर संभाग को राजधानी रायपुर से जोडऩे के लिए कोण्डागांव से धमतरी तक की दूरी शेष बचेगी। अत: आपसे निवेदन है कि कोण्डागांव से धमतरी तक रेल लाईन का विस्तार किया जाए जिससे बस्तर संभाग राजधानी रायपुर से जुड़ जाएगा और क्षेत्र का विकास संभव हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here