रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर जल जीवन मिशन अंतर्गत बिलासपुर परिक्षेत्र के लिए 49.47 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर बिलासपुर परिक्षेत्र के अधीनस्थ खंड कार्यालयों के लिए जल जीवन मिशन के तहत कुल 49 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके तहत जांजगीर को 9 करोड़ 68 लाख, बिलासपुर को 6 करोड़ 90 लाख, रायगढ़ को 6 करोड़ 63 लाख, सूरजपुर को 5 करोड़, मुंगेली 4 करोड़ 99 लाख, बैकुंठपुर 4 करोड़ 90 लाख, जशपुर 3 करोड़ 40 लाख, बलरामपुर को 3 करोड़, कोरबा को 2 करोड़ 57 लाख और अम्बिकापुर को 2 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि स्वीकृत दी गई है।
००००

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here