कोरबा, 19 सितंबर 2020(इंडिया न्यूज रूम):- जैव विविधता के विभिन्न उदाहरण जिले में लगातार दर्ज किए जा रहे हैं इसी क्रम में आरक्षक किशोर तिर्की ने आरसीआरएस टीम से संपर्क किया अजीबोगरीब छिपकली देखने के संबंध में, बताया कि ऐसी उसने पहले कभी नही देखी थी। अविनाश यादव की टीम ने जाकर छिपकली को रेस्क्यू किया,यह छिपकली दुर्लभ प्रजाति की हिल गीको है,टरमाइट हिल गीको चॉकलेट-ब्राउन, बैंडेड और छोटे होते हैं जो आपकी हथेली में फिट होते हैं,लेकिन महीन शारीरिक विवरण और आनुवांशिक अंतर से पता चलता है, जबकि पहले माना जाता था एक प्रजाति है जो कि अब तीन है- व्हिटेकर, सहगल और दक्षिणी दीमक हिल गीको. आगे के गहन अध्ययन के लिए गीको के फोटोग्राफ़्स जेड एस आई भेज दिए गए हैं,वन विभाग कर्मियों की उपस्थिति में इस दुर्लभ हिल गीको को घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है, हिल गीको के सफल रेस्क्यू के लिए सह सचिव एवं आरसीआरएस टीम लीडर अविनाश यादव और आरसीआरएस टीम के देवाशीष रॉय ,गौरव गर्ग ,गौरव साहू, निकेश सदस्यो का विशेष सहयोग रहा ।
रायपुर में रविशंकर विवि से सेवानिवृत्त डॉ एम एल नायक का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर में काफी पहले इस दुर्लभ छिपकिली के होने की जानकारी मिली थी तथा डॉ एच के एस गजेंद्र की रिसर्च में ये शामिल की गई थी। जाहिर है कि इस तरह के लुप्तप्राय जीवों के संरक्षण , डाक्यूमेंटेशन की आज और भी ज्यादा जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here