रायपुर। गणेशोत्सव की तर्ज पर नवरात्रि पर्व में भी कोरेाना संक्रमण को लेकर सुरक्षा मानकों का पालन कराने कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। प्रतिमा की ऊंचाई 6 बाय 5 फीट से अधिक नहीं होगी। वहीं पंडाल का आकार 15 बाय 15 का होगा। पंडाल के सामने कम से कम 3000 वर्गफुट की खुली जगह होनी चाहिए, कोई भी सड़क या गली बाधित नहीं होनी चाहिए। एक पंडाल से दूसरे पंडाल के बीच कम से कम 250 मीटर की दूरी होनी चाहिए। पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। किसी भी समय पंडाल में 20 से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो सकते। प्रतिमा स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेगी जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम पता व मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा, ताकि संक्रमण का पता चलने पर कान्टेक्ट टे्रसिंग किया जा सके। पंडाल में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेगा। पंडाल में सेनेटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा थर्मल स्क्रिनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवाश आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। पंडाल में प्रवेश व निकासी के पृथक-पृथक मार्ग होंगे। कंटेनमेंट जोन में प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं होगी। प्रतिमा विसर्जन पश्चात भोग-भंडारा आदि की अनुमति नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here