अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 22 सितम्बर से

रायपुर। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा 14 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन व उसके अपडेशन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को पंजीयक घोषित किया गया है। यूआईडीएआई द्वारा आधार पंजीयन एवं उसके अपडेशन के लिए की जाने वाली कार्यवाही पर विभाग के चयनित अधिकारियों को 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक ऑनलाइन प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय चरण में सभी पर्यवेक्षकों तथा प्रत्येक बाल विकास परियोजना से चयनित पांच कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत एनएसईआईटी द्वारा परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास संचालनालय द्वारा सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर बच्चों के पहचान पत्र बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here