बलोदा बाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बुधवार को एक भाजपा नेता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके ही दोस्त के घर में बिस्तर पर मिला। परिजनों ने थानेदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक दुष्कर्म पीड़िता युवती पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। इसके चलते पूछताछ कर रहे थे। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पलारी निवासी राहुल डंडो (36) पुत्र रामलाल डंडो जन औषधि केंद्र का संचालनकर्ता था और भाजपा नेता था। राहुल ने कुवदा निवासी अपने दोस्त के घर रात में नींद की 40 से ज्यादा गोलियां खा ली। बगल में सोए दोस्त की सुबह जब नींद खुली तो राहुल के नाक और मुंह से खून बह रहा था। उसने परिजनों और अन्य लोगों को सूचना दी, लेकिन राहुल की मौत हो चुकी थी।

दो माह पहले राहुल का छोटा भाई दुष्कर्म के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

राहुल के छोटे भाई रवि पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 20 दिन पहले ही जमानत मिली। पुलिस का कहना है कि युवती पर केस वापस लेने का राहुल दबाव बना रहा था। युवती ने एफआईआर भी की। वहीं परिजनों का कहना है कि टीआई के डर से राहुल 16 अक्टूबर को भाग गया। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here