रायपुर. रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने सोमवार को जारी पार्टी के घोषणा पत्र को जनहितकारी बताया. श्री दुबे ने कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा कि इसमें रोजगार, किसान सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों को शामिल किया है। उन्होंने ‘न्याय योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि 72 हजार रू सालाना  देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीबों को मिलने से वह आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
प्रमोद दुबे ने एक कार्यकर्त्ता सम्मलेन में कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे कांग्रेस सरकार ने किए थे उन्हें राज्य सरकार पूरी कर रही है। प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, राज्य के बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा, 2500 रू प्रति क्विंटल में धान खरीदी साथ ही दो साल का बकाया बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू से बढ़ाकर 4 हजार रू मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को जमीन लौटाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता, महिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here