रायपुर , छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने   अधिवक्ता तथा  लंबे समय से मीडिया से जुड़े नाथू दास मानिकपुरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर प्रांगण में स्थित पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शोध पीठ के नए अध्यक्ष नियुक्त किया है। पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शोध पीठ छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी से संबद्ध है।

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार रहे पदुमलाल पुन्ना लाल बक्शी को हिंदी के राष्ट्रीय स्तर के रचनाकारों में शुमार किया जाता है।

जानें नाथूदास मानिकपुरी को
40 वर्षीय श्री मानिकपुरी मूलतः कबीरधाम जिले के ग्राम उड़िया खुर्द के निवासी हैं। वह पत्रकारिता, विधि व्यवसाय, सामाजिक तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े हैं। श्री मानिकपुरी रविशंकर विश्वविद्यालय के ही भूतपूर्व विद्यार्थी हैं और वे समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य व विधि विषय पर स्नातकोत्तर हैं। साथ ही पत्रकारिता, तबला, क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस में डिप्लोमा किये हैं। उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 1 वर्ष तक के लिए होगा। वह अब तक के सबसे कम उम्र के शोध पीठ अध्यक्ष हैं। श्री मानिकपुरी की नियुक्ति से पत्रकारिता जगत और विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here