लखनऊ,10 अक्टूबर2022 समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया। वे 82 साल के थे। मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी।

उनके निधन पर उनके बेटे व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी भावुक हो गए,उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरे आदरणीय पिताजी व सबके नेताजी नहीं रहे।
विगत तीन दशकों से देश की राजनीति में उलटफेर करने वाले मुलायमसिंह ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद पर कारसेवकों के बार-बार हमलों के दौर में उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में चुनोतियों को स्वीकार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here