नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है मामले में अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दिया है. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के बयान पर अवमानना का मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था. जिसके सर्वोच्च न्यायालय ने श्री गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
अपने जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी रैली के दौरान उन्होंने यह बयान उत्तेजना में दे दिया था. जिसका उन्हें खेद है. श्री गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राफेल मामले में कहा था अब तो सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि चौकीदार चोर है. श्री गांधी ने यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया था जिसमें केंद्र की गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी. श्री गांघी के बयान के बाद मीनाक्षी लेखी सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला दायर कर दिया था. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि उन्होंने अपने फैसले में प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here