नईदिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान पक्ष लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान ने भी अपने एटम बम ईद के लिए नहीं रखे हैं. महबूबा मुफ्ती लगातार केंद्र सरकार खासतौर पर प्रधानमंत्री पर हमले कर रहीं है.
क्या कहा था प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री ने राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकालकर रख दी. भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया है. अगर उनके पास परमाणु हम हैं तो फिर हमारे पास क्या है? क्या हमने परमाणु बम दीवाली के लिए रखे हैं?
महबूबा ने ये कहा
महबूबा ने कहा कि अगर भारत ने अपने बम दीवाली के लिए नहीं रखे हैं तो स्वाभाविक है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु बम ईद के लिए नहीं रखे होंगे. बता दें कि महबूबा मुफ्ती पहले भी ऐसे बयान दे चुकी हैं. बीजेपी ने जब धारा 370 और 35 ए हटाने की बात कही थी तब भी मुफ्ती ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है कश्मीर स्वतंत्र हो जाएगा. कश्मीर घाटी से अलगाववादियों की गिरफ्तारी पर उन्होंने सरकार की आलोचना की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here