नईदिल्ली। श्रीलंका के हालात खराब होते जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में राजधानी कोलंबो के एक बस स्टैंड से 87 बम बरादम होने की खबर आ रही है. बता दें कि रविवार को ईस्टर की प्रार्थना के दौरान चर्च और पंच सितारा होटलों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 290 लोगों की मौत हो गई थी और 450 से ज्यादा जख्मी हो गए थे. श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कभी भी हो सकती है.
सोमवार को कोलंबो के स्थानीय बस स्टैंड से पुलिस ने 87 से ज्यादा बम बरामद किए. पुलिस मामले की जांच की कर रही है. इस बीच श्रीलंका को ब्रिटेन की जांच एजेंसी इंटरपोल ने जांच में मदद करने की पेशकश की है. हालांकि इस बारे में श्रीलंका की ओर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है कि वह इंटरपोल की मदद लेगा या नहीं. दूसरी ओर राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना सोमवार की आधी रात से श्रीलंका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं. रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश के हालात खराब होते जा रहे हैं. वहां धार्मिक तनाव पूरे चरम पर है. जिसके बाद सरकार ने देश में आपातकाल लगाने का मन बना लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here