नईदिल्ली। श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. बता दें कि इस हमले 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा जख्मी हो गए थे.
श्रीलंका सरकार की ओर से कहा गया है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च में हुए हमलों का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. मंगलवार को इस्लामिक स्टेट से अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए श्रीलंका के हमलों की जिम्मेदारी ली. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को संसद में कहा कि स्थानीय चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात का वैश्विक आतंक नेटवर्क से संबंध है. उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर प्रकार के कड़े कदम उठाए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here