चुनाव अमेठी में –  PM मोदी को बताया बहरुपिया

 रायपुर  छत्तीसगढ़ के ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमेठी में राहुल गांधी और रायबरेली में सोनिया गांधी के पक्ष में प्रचार किया. भूपेश बघेल ने आज अमेठी और रायबरेली में चार अलग-अलग सभाओं को संबोधित किया और मोदी सरकार पर करारा हमला बोला. अमेठी पहुंचे भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बहरूपिया की संज्ञा दी, उन्होंने कहा कि मां गंगा का लाल बना, पर गंगा की सफाई नहीं हुई, फकीर बना और 10 लाख के शूट, 2000 करोड़ की विदेश यात्रा कर ली, 4600 करोड़ का विज्ञापन खर्च कर दिया. छत्तीसगढ़ पहुंचकर साहू और महाराष्ट्र में पिछड़ी जाति के बन गये. जरा सुनो बहुरूपिया ‘चौकीदार’ के कारनामे .

माँ गंगा का लाल बना- गंगा सफाई नहीं हुई

फकीर बना- 10 लाख का सूट, विदेश यात्रा में 2000 करोड़ रुपया खर्च, 4600 करोड़ रुपया विज्ञापन में खर्च

छत्तीसगढ़ पहुंचकर- साहू जाति
महाराष्ट्र पहुँचकर- पिछड़ी जाति

@bhupeshbaghel जी (अमेठी में)

 

उन्होंने इस दौरान स्मृति इरानी पर भी वार किया, उन्होंने कहाकि हार के बाद स्मृति इरानी संन्यास लेने के अपने वादों पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता इस बार एमपी नहीं, बल्कि पीएम चुनने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here