नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तारीफ की और जिन्ना को कांग्रेस के परिवार का सदस्य बता दिया. वे छिंडवाड़ा में प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में इन सभी का योगदान है. इसलिए मैं कांग्रेस में आया हूं. बाद में मामले में विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा मैं मौलाना आजाद कहना चाहता था लेकिन मुंह से मोहम्मद अली जिन्ना निकल गया. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही बीजेपी छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है. अभी वे वहीं से सांसद हैं. यहां उनका मुकाबला रविशंकर प्रसाद से होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here