नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पुलवामा और पठानकोट हमले के मास्टर माइंड, मसूद अजहर को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. चीन ने अपनी आपत्ति वापस ले ली है. यह भारत की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. क्योंकि चीन हर बार वीटो पावर का इस्तेमाल कर मसूद अजहर को बचाते आ रहा था.
मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद उसकी संपत्ति जब्त होगी. अजहर के आने-जाने पर रोक लगेगी. मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पिछले 10 सालों वर्ष में चार बार प्रस्ताव पेश किया गया और हर बार चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर इस पर रोक लगा दी थी. चीन ने गत मार्च सुरक्षा परिषद में ही अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी. चीन ने मंगलवार को कहा था कि अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के महत्वपूर्ण मुद्दे का उचित समाधान निकाला जाएगा.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here