मतों का मिलान न हो तो पुरे विधान सभा क्षेत्र में दुबारा गिनती की जाए
विपक्ष की बैठक खत्म, सपा-बसपा भी शामिल थे चुनाव आयोग पहुंचे नायडू-आजाद

नईदिल्ली 21 मई 2019. 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक हुई है। 19 विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। कांग्रेस, सपा, बसपा, टीडीपी, टीएमसी, आरजेडी, जेडीएस, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी और डीएमके आदि पार्टियों के नेता इस बैठक में शामिल हुई। बैठक में कांग्रेस के अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन, बसपा के सतीश मिश्रा, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, सपा के रामगोपाल यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी आदि नेता मौजूद रहे। वोटिंग के बाद से ही विपक्षी नेताओं की एक-दूसरे से मुलाकात जारी है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम सिर्फ 45 घंटे दूर है और विपक्ष तनावग्रस्त है evm vvpet की पर्चियों को गिनने को ले कर आज विपक्ष के कई बड़े बड़े नेता chandra बाबू नायडू की अगुआई में बैठकें करने में व्यस्त रहे . बैठक के बाद सभी नेता अपनी चिंता को ले कर चुनाव आयोग भी पहुंचे .
नेताओं का कहना है कि अगर किसी बूथ में किसी evm और vvpet के मतों का मिलान न हो तो पुरे विधान सभा क्षेत्र में दुबारा गिनती की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here