नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में शुरुआती रूझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि ये अभी सिर्फ रूझान हैं, फाइनल टैली में आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है. सुबह साढ़े नौ बजे तक 493 सीटों के रूझान प्राप्त हो चुके हैं. इनमें एनडीए को 301, यूपीए को 111 व अन्य के खाते 81 सीटें मिलती दिख रही हैं. दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्वीप करती रूझानों में नजर आ रही हैं. यहां की सभी 7 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त ले रहे हैं.
ये है दिज्गजों का हाल
भोपाल से दिज्विजय सिंह साध्वी प्रज्ञा से पीछे
गांधीनगर से अमित शाह आगे
वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे
रामपुर से जया प्रदा को बढ़त
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति ईरानी से पीछे
रायबरेली से सोनिया गांधी आगे
छिंडवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आगे
जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे
जोधपुर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे पीछे
बेगूसराय से गिरीराज सिंह आगे, कन्हैया कुमार 3रे स्थान पर
वायनाड से राहुल गांधी आगे
मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे
आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे
गोरखपुर से बीजेपी के रविकिशन आगे
गाजियाबाद से वीके सिंह आगे
मधेपुरा से शरद कुमार पीछे

ज्योतिर्यादित सिंधिया बारह हज़ार वोट से पीछे

(नोट ये रुझान हैं फाइनल आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here