नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में मोदी लहर साफ तौर पर नजर आ रही है और बीजेपी पिछली बार से अधिक सीटे लाकर अपने दम पर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस उससे काफी पीछे है लेकिन उसकी सीटों में वर्ष 2014 की तूलना में मामूली बढोतरी दिखाई दे रही है.
लोकसभा चुनाव का पहला परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया है. उसके उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर सीट से जीत गए हैं. बाकी 541 सीटों के रूझानों में चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 292 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसके नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी 344 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 52 सीटों पर आगे है और उसकी अगुवाई वाले यूपीए को 87 सीटे पर बढ़त है. तृणमूल कांग्रेस 23, वाईएसआर कांग्रेस 23 तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम 22 सीटो पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा की सहयोगी शिवसेना 19 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड 15 तथा लोक जनशक्तिपार्टी छह सीटों पर आगे है. वहीं उत्तर प्रदेश के महागठबंधन में शामिल बसपा 12 और समाजवादी पार्टी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में भाजपा 58 सीटों पर एवं अपना दल एक सीट पर आगे है. वाराणसी से नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह, गुरदासपुर से सनी देओल, मथुरा से हेमा मालिनी, पीलिभीत से वरुण गांधी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, बेगूसराय से गिरीराज सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here