नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माने जाने वाली वाराणसी लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है और अपनी ही जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
श्री मोदी ने यह सीट चार लाख 79 हजार 505 मतों के अंतर से जीती. उन्हें कुल छह लाख 74 हजार 664 मत मिले. उनकी निकटम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव को एक लाख 95 हजार 159 मत मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय एक लाख 52 हजार 548 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना राजनीतिक किस्मत आजमायी थी. पहली बार जब 2014 में जब श्री मोदी ने जब चुनाव लड़ा था तब उन्हें पांच लाख 81 हजार से अधिक मत मिले थे और उनकी जीत का अंतर तीन लाख 71 हजार से अधिक मतों का था. उस चुनाव में उनका सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से हुआ था. श्री केजरीवाल दो लाख नौ हजार से अधिक मत मिले थे. उस समय भी कांग्रेस की ओर अजय राय उम्मीदवार उन्हें सिर्फ 75614 वोट मिले थे. (photo ANI)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here