नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गहरे सदमे में हैं. उन्होंने भोजन का त्याग कर दिया है. वह ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. डॉक्टर्स ने जो उन्हें रूटीन फॉलो करने के लिए कहा था वे उसका पालन भी नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण डॉक्टर्स भी परेशान हैं.
चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद उन्हें रिम्स के पेइंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चुनाव के परिणामों के बाद उनके व्यवहार में बदलाव आ गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि देर रात टीवी देखने के कारण उनकी यह स्थिति हुई है. वे देर रात जागते हैं जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी होती है. वे समय पर खाना नहीं खाते. कभी-कभी तो खाना ही छोड़ देते है जिसके कारण सभी काफी चिंतित हैं. जेल मैन्यूअल के अनुसार शनिवार का दिन उनसे मिलने का दिन होता है. इसकी कड़ी में उनसे मिलने आरजेडी के एक विधायक ने मुलाकात की. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार में आरजेडी का खाता नहीं खुला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here