लंदन। ऑफ स्पिनर्स की बदौलत दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 96 रनों से शिकस्त दे दी. कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके. पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवेरों में  264 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने (113) एवं केएल राहुल ने (108) रनों की पारी खेली.
बता दें कि इन्हीं दोनों खिलाडिय़ों की मदद से टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. एक वक्त था जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी सस्ते में निपट गई. पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन (01) पर रोहित शर्मा (19) पर पैवेलियन लौट गए. कप्तान विराट कोहली अपने अर्धशतक (47) से चूक गए. कोहली ने काफी संयमित पारी खेली. 102 रन के स्कोर पर भारत के चार विकेट गिर चुके थे. विजय शंकर (02) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. इसके बाद केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी से मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 164 रनों की साझेधारी की. हालांकि राहुल शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही बोल्ड हो गए. राहुल के आउट होते ही धोनी ने 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने थोड़ा तेज खेला और 11 गेंदों में 22 रन बनाए. दिनेश कातर््िाक (7) और रविंद्र जडेजा (11) रन बनाकर नाबाद रहे. महेंद्र सिंह धोनी का विकेट शकीब अल हसन ने लिया. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 90 एवं लिलोट दास ने 73 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 47 रन देकर 3 विकेट और यजुवेंद्र चहल ने 55 रन देकर 3 विकेट झटके. जसप्रीस बुमराह को 2 विकेट मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here