नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शाम को सात बजे कई मंत्रीपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे. खबरिया चैनलों के अनुसार इन सभी के पास शपथ के लिए फोन आ चुका है. इस लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी शामिल. अमित शाह के नाम पर काफी सस्पेंस बना हुआ था. छत्तीसगढ़ से रेणुका सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, सदानंद गौड़ा, अर्जुन मेघवाल, प्रकाश जावड़ेकर, रामदास आठवले, मुख्तार अब्बास नकवी, बाबुल सुप्रियो, सुरेश अंगाड़ी, जीतेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, रवि शंकर प्रसाद, जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, के रविंद्र नाथ (एआईएडीएमके), पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), किरण रिजिजू, कैलाश चौधरी, संजीव बालियान, आरसीपी सिंह (जदयू), नित्यानंद राय, थावरचंद गहलोत, राम विलास पासवान (लोजपा), अरविंद सावंत (शिवसेना), वी मुरलीधरन, धमेंद्र प्रधान, डॉ हर्षवर्धन, श्रीपद नाईक, हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सुब्रत पाठक, नरेंद्र सिंह तोमर, संतोष गंगवार, सोम प्रकाश, हरसिमत कौर (अकाली दल), शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here