रायपुर। दिन में तेज गर्मी के बाद जब शाम को काले बादल घिरे तो हर किसी का दिल खुश हो गया. शाम को काले बादलों से डेरा डाला और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट हुई और लोगों ने राहत की सांस ली.
प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर और बिलासपुर रहे. दोनों महानगरों में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह से ही गर्मी झेल रहे राजधानीवासियों को शाम को राहत मिल गई. शाम होते ही बादलों की आमद हुई मौसम सुहाना हो गया. थोड़ी ही देर में हवा के साथ हल्की गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. हालांकि इस बारिश के बाद लोगों को घरों में ऊमस महसूस हुई. लेकिन तेज गर्मी से थोड़ा सुकून मिला. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धमतरी में हुई. यहां पर एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. अभी मानसून आने में समय है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून अभी केरल नहीं पहुंचा है. ऐसी अवधारणा है कि केरल से मानसून को छत्तीसगढ़ पहुंचने में 15 दिन का वक्त लगता है. ऐसे में छत्तीसगढ़वासियों को मानसूनी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. राजधानी में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. वहीं आद्र्रता करीब 55 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने राजधानी के लिए पूर्वानुमान जताया है कि यहां दिन में गर्मी रहेगी और शाम को तेज हवा के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है. छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर शाम तक हल्की बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here