गरियाबंद. (इंडिया न्यूज रूम) कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को सातवीं कक्षा की छात्रा ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है उक्त छात्रा प्रियंका नागेश छुरा विकासखण्ड के गांव विजयपुर की रहने वाली है. इस घटना के बाद कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एमआर अहिरे भी मौके पर पहुंचे हैं.

जानकारी के मुताबिक छात्रा प्रियंका नागेश आज ही अपने घर से सप्ताह भर की अवकाश के बाद हॉस्टल वापस लौटी थी. हास्टल प्रबंधन ने प्रियंका को कपड़े बदलकर नीचे क्लास रूम में पढ़ाई के लिए आने को कहा गया था, ऊपर ब्लॉक में अन्य छात्राओं के साथ रहती थी. सुबह करीबन साढ़े 11 बजे जब वह हॉस्टल आई तो, कक्षा का समय हो चुका था. ब्लॉक की सभी छात्राएं क्लास रूम में थी. ऊपर जाने के बाद भी आधे घंटे तक जब प्रियंका कक्षा में नहीं आई तो हॉस्टल की महिला कर्मचारी को बुलाने भेजा गया. जहां पता चला कि प्रियंका पंखे की रॉड पर दुप्पट्टा का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी हुई थी. हॉस्टल वार्डन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. छात्रा ने किस वजह से आत्महत्या की इसका  कारण अभी अज्ञात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here