लखनऊ.10 अगस्त19 (इंडिया न्यूज रूम) सारे देश में मोबाईल टावर लगाने  एयरटेल की डीडीटीएम मशीन लगाने, टावर लगाने, बीमा पालिसी कैंसिल कराने, आईपीओ मे इनवेस्ट कराकर रूपया कम समय मे दोगुना करने का प्रलोभन देकर सिक्योरिटी, जीएसटी, स्टेट ट्रांजक्शन चार्ज आदि के नाम पर अब तक लगभग 200 लोगों से 05 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 सदस्यों को लगभग लगभग 01 लाख ग्राहकों के अनाधिकृत डेटा के साथ नोएडसे गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई. दिनांक 09-08-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को ये सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस   प्रकार है  शुभम मिश्रा पुत्र हरिकान्त मिश्रा निवासी 52/1 रवि नगर थाना मुगलसरांय जिला चंदौली. हाल पता सी  4/10 आचार्य निकेतन मयूर बिहार फेज 1 थाना पाण्डव नगर दिल्ली 92 तथा पंकज कुमार पुत्र भगवती प्रसाद शाह निवासी ग्राम व पोस्ट बलिया नवाबगंज थाना वोल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल. हाल पता- म0न 268ए गली न0 11 फेज 4 शिवबिहार थाना करावल नगर दिल्ली 94.

इन आरोपियों से बरामदगी हुई एक अददलैपटाप, 04 अदद मोबाइल,03 अदद एटीएम कार्ड, 09 अदद चेक ठगी का शिकार हुए लोगों के जिनको कैश होने से रोका गया कीमत 1620000 ( सोलह लाख बीस हजार). 01 अदद पैन कार्ड. 06 अदद वाईफाई राउटर. 04 अदद वाकी टाकी. लगभग 01लाख प्वाइंट अनाधिकृत डेटा ( लाइफ इंश्योरेंश से सम्बन्धित) 300 पेज लगभग रिज्यूम.

50 पेज लेटर पैड फोरस्टार बिजनेस सैल्यूशन. 01 अदद प्रिंटर एचपी लेजरजेट. 02 अदद आधार कार्ड .02 डायरी जिसमे कस्टर से ठगे गये रूपयों का विवरण अंकित है.15 अदद रजिस्टर जिनमे कस्टमर से ठगे गये रूपयों का विवरण है . 100300 (एक लाख तीन सौ रूपया) नकद. आरोपियों ने डा0 अशोक कुमार दुबे नि0 पश्चिम टोला थाना पुरवा जनपद उन्नाव से उनकी छत पर डिजिटल डाटा मशीन लगाने हेतु उनसे लगभग 20 लाख रूपया की धोखा धड़ी के सम्बन्ध में थाना पुरवा जनपद उन्नाव मे मु0अ0स0 171/2019 पंजीकृत हुआ. मुकदमा दर्ज होने पर भी अब तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही न होने  के कारण शासन द्वारा एस0टी0एफ0 का सहयोग प्राप्त करने की अपेक्षा की गयी.

उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य मे इसके गैंग के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अमिताभ यश पुलिस महानिरीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के आदेश पर सत्यार्थ अनिरूद्व पंकज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये. जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह के निर्देशन मे मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी.

इस सम्बन्ध में सूचना संकलन के दौरान शुभम मिश्रा के बारे में पता चला, जो एक फर्जी कालसेंटर संचालक है. नोयडा सेक्टर 6 मे एक फर्जी काल सेंटर के माध्यम से एयरटेल की डीडीटीएम मशीन लगाने, टावर लगाने, बीमा पालिसी कैंसिल कराने, आईपीओ मे इनवेस्ट कराकर रूपया कम समय मे दोगुना करने का प्रलोभन देकर सिक्योरिटी, जीएसटी, स्टेट ट्रांजक्शन चार्ज आदि के नाम पर भारत भर मे आईडी सैल्यूशन, वैल्यूएैडेड सर्विसेज एफडी सर्विस, आइटी सविर्सेज और आईबीएल इंडिया आदि फर्जी कम्पनी बनाकर ठगी कर रहा है व गो डैडी से मतअपबम/ इींतजपंपतजमसण्बव  का डोमेन खरीद कर लोगो को भारतीय एयरटेल के नाम से ईमेल कर विश्वास दिलाता है कि वह भारतीय एयरटेल कम्पनी का अधिकारी है. जमीनी सूचना तन्त्र के माध्यम से उपरोक्त सूचना को विकसित करते हुए साइबर टीम द्वारा दिनांक 09/08/2019 को ठ. 47  सेक्टर 06 नोयडा मे 1ज फ्लोर से समय करीब 13.30 बजे उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुइ.

उपरोक्त मुकदमे के सम्बन्ध मे पूछताछ पर गिरोह के मास्टरमांइड शुभम मिश्रा द्वारा डा0 अशोक दुबे से लगभग 20 लाख रू की ठगी किया जाना स्वीकार किया गया शुभम मिश्रा द्वारा बताया गया कि 2014 मे आईएमएस नोयडा से बीबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद इंडिया इंफोलाइन इंश्योरेंश ब्रोकर कम्पनी ज्वाइन किया फिर उसके बाद नेटअम्बेट, एसएमसी, डा0हुड, श्रीधर, क्रासरोड, भ्व्डच् मार्केटिंग प्रा0लि0 आदि इंश्योरेंस ब्रोकर कम्पनियां ज्वाइन किया उन कम्पनियों से ही लोगों का बीमा कराकर उनको विश्वास दिलाकर अलग अलग प्रलोभन देकर ठगी करता रहा। इसके बाद जनवरी 2019 मे अपनी खुद की कम्पनी ।कउपतम बनाकर काल सेंटर का काम प्रारम्भ कर दिया, जहां पर सचिन, नितिन, पुरूषोत्तम, पंकज, सारदा आदि के माध्यम से अलग अलग नामों व विभागों का बताकर कालिंग कराकर एयरटेल की डीडीटीएम मशीन लगाने, टावर लगाने, बीमा पालिसी कैंसिल कराने, आईपीओ मे इनवेस्ट कराकर रूपया कम समय मे दोगुना करने का प्रलोभन देकर सिक्योरिटी, जीएसटी, स्टेट ट्रांजक्शन चार्ज आदि के नाम पर भारत भर मे आईडी सैल्यूशन,  वैल्यूऐडेड सर्विसेज एफडी सर्विस, आइटी सविर्सेज और आईबीएल इंडिया फर्जी कम्पनी के 10-12 बैंक एकाउंट जो सरताज व करन द्वारा किराये पर दिये जाते थे, इन्ही बैंक एकाउंटों मे लगभग 200 लोगों से ठगी कर चुके है. जिसमे मुख्य रूप से डा0 अशोक दुबे उन्नाव से 20 लाख, बीना त्रिपाठी ग्रेटर नोयडा से 24 लाख रूपये, दीपक पटना बिहार से 12 लाख रूपये, प्रदीप गोस्वामी असम से 13 लाख रूपये, रमेश गुप्ता मुम्बई से 11 लाख रूपये, पारस नाथ वर्मा इलाहाबाद से 16 लाख रूपये, राजन नेगी बैंगलूरू से 50 लाख रूपये उमाशंकर इलाहाबाद से 17 लाख रूपये आदि से ठगी की गयी है.गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना पुरवा जनपद उन्नाव  में पंजीकृत मु0अ0स0 171/2019 धारा 406/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 व 66 सी व 66 डी सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना पुरवा जनपद उन्नाव द्वारा की जा रही है.

इस गिरोह का जाल दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में फैला हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों की अन्य अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। प्राप्त डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है. डेटा ब्रीच किस इश्योरेंस ब्रोकर कम्पनी से हुआ है इस सम्बन्ध में भी जाॅच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गैंग द्वारा अब तक लगभग 5 करोड़ की ठगी की जा चुकी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here