सारके गुड़ा मामले में जवाबदार लोगों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग

बीजापुर   पी डितों  का FIR दर्ज नहीं कर रही पुलिस  इसलिए आक्रोशित    ग्रामीण FIR दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में ही बैठे धरने पे बैठ गए हैं . सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार और सोनी सोढ़ी भी हैं साथ. शासन और वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर करेंगे FIR दर्ज-विमिंज, SDOP उसूर  कहना है  । 28-29 जून 2012 की दरम्यानी रात बेकसूर ग्रामीणों पर पुलिस ने चलाई थीं गोलियां. गोलीबारी में 17 निर्दोष आदिवासियों की गई थी जान. न्यायिक जांच रिपोर्ट में सुरक्षबल के जवान पाए गए दोषी. दोषी जवानों के साथ ही तात्कालीन CM रमन सिंह, IB चीफ, बस्तर IG, बीजापुर SP समेत 190 जवानों पर FIR दर्ज करने बासागुड़ा थाना पहुंचे हैं ग्रामीण.  इस हाई प्रोफ़ाइल मामले में अब न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट केबाद विधान सभा से के कर बीजापुर तक हंगामा मचा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here