बालोद.10.01.2020.  गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति मर्यादित बालोद ने जिले के निवासी झुनमुन गुप्ता के राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष बनने पर अपने बोर्ड की बैठक में उनका सम्मान किया. शुक्रवार दोपहर को दुग्ध प्रसंस्करण समिति के बोर्ड की बैठक समिति कार्यालय में आयोजित की गई थी. बैठक पश्चात झुनमुन गुप्ता को आमंत्रित कर उनके सदस्यों को प्रशिक्षण देने पर चर्चा हुई. बोर्ड सदस्यों एवं गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण समिति अध्यक्ष कमलेश गौतम ने कहा कि उनके सदस्य पशु पालकों को पशुओं को स्वस्थ रखने उनकी देखभाल, स्वास्थ्य वर्धक पशु आहार, हरा चारा उत्पादन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर प्रशिक्षित किए जाने की आवश्यकता है.

छग राज्य सहकारी संघ व बालोद जिला सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के मामले में शीघ्र ही योजना बना कर उन्हे सूचित करेंगे. राज्य व जिला सहकारी संघ प्रत्येक सहकारी समितियों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित करने कटिबद्ध है. राज्य स्तर से भी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है. जिला सहकारी संघों के माध्यम से शीघ्र ही इसका लाभ सभी को मिलेगा. झुनमुन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भर के सभी सहकारी उत्पादों का प्रचार-प्रसार छग राज्य सहकारी संघ के वेबसाइट के माध्यम से भी हो सके इसके लिए तकनीकी जानकारी एकत्र की जा रही है. गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक व प्रसंस्करण सहकारी समिति के उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए भी राज्य संघ की वेबसाइट में एक लिंक देने का प्रयास किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here