योगेंद्र यादव ने एक दूसरे  ट्वीट  में बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उनकी मौजूदगी मे यहां पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है.

नई दिल्ली: योगेन्द्र यादव स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक  को तमिलनाडु में हिरासत में ले लिया गया है.

उनको उस समय हिरासत  में लिया गया जब वे  8  लेन एक्सप्रेस वे योजना के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे. योगेंद्र . यादव ने ट्वीट कर बताया कि जब वह किसानों से मिलने जा रहे थे उनको पुलिस ने रोका और हाथापाई.  उन्होंने बताया, तमिलनाडु पुलिस ने चेंगाम थाने में हिरासत में रखा है. हम यहां इस परियोजना के विरोध के लिये बुलावे पर आए थे. हमें किसानों से मिलने रोका गया, हमारे फोन छीन लिये गये, हाथापाई की गई और पुलिस में वैन में भर लिया गया. तमिलनाडु में यह पुलिस के साथ पहला अनुभव था.​

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उनकी मौजूदगी मे यहां पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है. जब उन्होंने पुलिस से कहा वह किसानों से मिलने उनके घर जा रहे हैं तो भी पुलिस कप्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी. यादव ने आगे ट्वीट कर कहा, ‘ ऐसा लगता है कि गांधी का सविनय अविज्ञा ही अब एक मात्र रास्ता है.’​

गौरतलब है कि चुनाव विशेषज्ञ से नेता बने योगेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं. लेकिन मतभेदों के चलते वह पार्टी से बाहर हो गए और अब उन्होंने स्वराज इंडिया पार्टी का गठन किया है. योगेंद्र यादव हमेशा किसानों के मुद्दे पर आंदोलनों में हिस्सा लेते रहते हैं.इस सिलसिले में वे देश भर में यात्रायें भी करते रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here