छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह में मंत्री अमरजीत भगत हुए शामिल

रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत स्थानीय आउटडोर स्टेडियम में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह में शामिल हुए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी महाराज एक महान राजा एवं रणनीतिकार ही नहीं बल्कि एक विचार धारा थे । भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत से लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन गाथा से प्रेरणा लेकर देश की स्वतंत्रता के लिए अपना तन,मन,धन न्यौछावर कर दिया था । वीर शिवाजी महाराज ने देश के लिए सेघर्ष किया । उन्होंने फारसी के स्थान पर मराठी और संस्कृत को काजकाज की भाषा बनाया । शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया ।  भगत ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में मराठा और आदिवासियों का हमेंशा साथ रहा है । श्री भगत ने मराठा समाज के मांग पत्र पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया । श्री भगत ने आयोजकों को अच्छे आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम को सांसद सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज के 326वीं जयंती के अवसर पर मराठा मित्र मंडल, रायपुर द्वारा किया गया । इस अवसर पर मराठा समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रो.जोगलेकर, मराठा मित्र मंडल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here