रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने रविवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री बघेल सोनिया गांधी से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने पहुँचे थे। उन्होंने सोनिया गांधी से अपने पंसद के उम्मीदवार का नामों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में जारी आईटी छापा की जानकारी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी तथा इस पूरे मसले पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से उठाए गए कदम तथा सरकार का इस मामले में स्टैण्ड की रिपोर्ट दी। वहीं देर शाम को दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए।

ईधर दिल्ली रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राज्य सरकार के खिलाफ महौल बनाने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार यह कदम राज्य सरकार के खिलाफ राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से राष्ट्रीय नेतृत्व को हम अवगत कराएंगें।.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here