धमतरी। जिले के समीपस्थ खरतुली में आज सोमवार की सुबह गांव में कबरबिज्जू दिखने से लोग अचंभित हो गए। कबरबिज्जू को देखने के लिए कुछ देर में मौके पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। वही गांव के सरपंच ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सरपंच दिनेश सिन्हा ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास गांव के राधास्वामी भवन के पास एक पेड़ में कबरबिज्जू चढ़े होने की सूचना पर वे मौके पर पहुँचा जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी। वही सूचना मिलने पर धमतरी वन परिक्षेत्र के रेंजर साहू अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे। रेेंंजर साहू ने बताया कि कबरबिज्जू शमशान घाट में पाया जाता है जो दफन शव के मांस और हड्डी को खाता है। साथ ही रेंजर साहू का कहना है कि कबरबिज्जू खतरनाक नही होता इसके बाद भी ग्रामीणों को वहाँ से हटने की समझाइश वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here