मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत चिन्हांकित 155 आंगनबाडिय़ों में

धमतरी । जिले के 155 आंगनबाडिय़ों में चलाए जा रहे मुयमंत्री सुपोषण अभियान के तहत अब 06 माह से 03 साल तक के ऐसे 678 कुपोषित बच्चे, जो आंगनबाड़ी नहीं आते, उन्हें भी आज से गरम पका भोजन दिया जा रहा है। इनमें धमतरी विकासखण्ड के 183, नगरी के 252, कुरूद के 138 और मगरलोड विकासखण्ड के 105 बच्चे समिलित हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन बच्चों की रेसिपी में जहां स्थानीय हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबड़ी, लौकी, मुनगा, कुहड़ा, कच्चा पपीता को प्राथमिकता दी जा रही है, वहीं सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का उपयोग भी किया जा रहा है। इसी तरह प्रतिदिन 5-5 ग्राम अंकुरित मूंग-चना, फूटा चना और 10-10 ग्राम गुड़-मुंगफल्ली का लड्डू बच्चों को दिया जाएगा।

साथ ही आम, नीबू और आंवले का अचार दिया जाएगा।  गौतरलब है कि अभियान के तहत चिन्हांकित 155 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहले ही 03 से 06 साल तक के 4044 कुपोषित बच्चों, 1182 गर्भवती माताओं और छ: माह तक के बच्चे की 1042 शिशुवती माताओं को गरम पका भोजन और अतिरिक्त आहार के रूप में अण्डा अथवा सोयाबीन बड़ी दी जा रही है। 4044 कुपोषित बच्चों में धमतरी विकासखण्ड के 1137, नगरी के 1378, कुरूद के 674 और मगरलोड विकासखण्ड के 855 बच्चे शामिल हैं। इसी तरह 1182 गर्भवती माताओं में धमतरी विकासखण्ड के 464, नगरी के 303, कुरूद के 257 और मगरलोड के 158 तथा 1042 शिशुवती माताओं में धमतरी विकासखण्ड के 413, नगरी के 285, कुरूद के 202 और मगरलोड विकासखण्ड के 142 शिशुवती माता शामिल हैं। जनसहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में जिले के उद्योगपति, राईस मिलर्स एवं अन्य दान-दाताओं ने स्वेच्छा से राशि दान स्वरूप दिया, जिससे योजना का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here