कोरबा। जंगल से चारा पानी की तलाश में हिरण का झुंड रिहायशी इलाके में पहुंच गया। कुछ देर बाद लोगों की आहट सुनकर हिरण का झुंड वापस सागौन के जंगल में लौट गया। बच्चों ने हिरण को क्षेत्र में विचरण करते हुए देखा। पिछले कई दिन से यहां हिरण का झुंड देखा जा रहा है।
शनिवार की सुबह करीब छह बजे ढेलवाडीह के चौहान मोहल्ला तिलवारीपारा में एक हिरण का झुंड देखा गया। कुछ देर बाद लोगों की आहट सुनकर झुंड ढेलवाडीह स्थित सागौन प्लाट के जंगल में चला गया। बच्चों ने हिरण के झुंड को रिहायशी इलाके में विचरण करते हुए देखा। पिछले कई दिन से यहां हिरण का झुंड देखा जा रहा है। झुंड की संख्या लगभग आधा दर्जन है। वन विभाग को चाहिए कि हिरण के झुंड को जंगल से निकाल कर अभयारण्य ले जाया जाए। इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है। कई लोग हिरण का शिकार भी करते हैं। वर्तमान में होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में हिरण के झुंड पर नजर रखने की भी आवश्यकता है। जंगल से लगे रिहायशी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाकर हिरणों को बचाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here