धमतरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी द्वारा स्कूली शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। एबीवीपी प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी आदेश अनुसार जिले की एक विद्यालय को बंद कर उसके स्थान पर नए उसी इंफ्रास्ट्रक्चर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है,जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द इस निर्णय को वापस लें अन्यथा प्रदेश भर के छात्र सड़कों पे उतरकर सरकार से लड़ाई लड़ेंगे। धमतरी जिले के 110 वर्ष पुराने नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल का चयन किया गया है। नगर निगम स्कूल जिले का सबसे पुराने स्कूल में से एक है। जिला संयोजक वेदप्रकाश साहू ने कहा इस विद्यालय में विद्यार्थी विद्यालय के परंपरागत ज्ञान से प्रभावित होकर यहां पढ़ने पहुंचते हैं, जिस वजह से आज यह विद्यालय इस मुकाम में पहुंचा है। ऐसे विद्यालय को बंद करना सैकड़ों छात्रों के साथ अन्याय होने की बात कही।

परिषद का यह स्पष्ट मत है कि पुराने विद्यालय को बंद ना करते हुए उनके साथ साथ नए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का प्रयास करें,जिससे विद्यार्थी नियमित रूप से अपना अध्ययन उसी स्कूल में जारी रख सके। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमेश यादव,डिगेश्वरी लहरे,विकास राठी चंदराम साहू,दुष्यंत शर्मा,धनेंद्र साहू, विशाल चंद्राकर,अनुभव रणसिंह,गोविंद चक्रधारी,विक्की अग्रवाल,सुभाष यादव,प्रेमप्रकाश,गुलाब साहू,गौतम सलाम,जया कोसरिया,रूपाली सोनी,वंदना कोसरिया,भूषण सिन्हा,रवि सिन्हा,धर्मवीर साहू,शुभम रणसिंह,शिवम जायसवाल,अभिषेक जाधव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here