नप कार्यलय का हुआ घेराव मोके पर तहसीलदार थाना प्रभारी पहुँचे

घरघोड़ा। पूरे जिले में सुर्खियों में रहने वाले घरघोड़ा नगर पंचायत आज फिर एक विवाद की स्थिति बन गयी जब है दो माह बीतने को हो गये पर विकास का पाइया एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाया नये नवेले सीएमओ की स्वेच्छाचारिता के कारण जनप्रतिनिधयों व आम जनता का आक्रोस बढ़ता जा रहा था जिसके कारण आज एल्डरमेन , पार्षदों व एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने जनता के साथ विकाश कार्य न होने के कारण और घरघोडा सीएमओ के लापरवाही का खामियाजा घरघोड़ा नगर को भुगतने के कारण नप कार्यलय के गेट के सामने धरने पर बैठ कर घरघोड़ा सीएमओ के खिलाफ जम कर नारी बाजी करते हुये प्रदर्शन चालू कर दिया जिससे नियंत्रित करने पुलिस बल को मौके पर आना पड़ा परन्तु आक्रोशित लोगों के आक्रोश को देखते हुये तहसीलदार आशीष सक्सेना व थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंग वहां पहुच कर आक्रोशित जनता को शांत करने का प्रयास किया ।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत घरघोड़ा में सीएमओ प्रणय प्रवेश प्रधान ने दो माह पहले ही पदभार ग्रहण किया है,लेकिन अगर नगर विकास के कार्यों की बात करें,तो हासिल पायी जीरो है उन्होंने शासन द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर भी कोई रूचि नही दिखा रहे है और ना ही शासन की अन्य योजनाओं के क्रियान्वन में कोई रुचि दिखा रहे है।जिसे लेकर घरघोड़ा के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने आज घरघोड़ा नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर सीएमओ की लापरवाही के खिलाफ कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया इधर जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को शांत कराने पहुचे घरघोड़ा तहसीलदार आशीष सक्सेना व थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंग भी मौके पर पहुंच कर जनप्रतिनिधियों व सीएमओ के बीच त्रिपक्षीय वार्ता रख कर आंदोलन का हल निकालने का प्रयास किया परन्तु जनप्रतिनिधियों ने बिना लिखित में दिये बिना किसी भी समझौते से इंकार कर दिया जिस पर नप सीएमओ प्रधान ने लिखित में पत्र दिया गया जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का भुगतान व नये अनुज्ञ 3 दिवस के भीतर कर दिया जायेगा 2 काम ना करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने व कार्यकर चुके ठेकेदारों को 3 दिवस के भीतर भुगतान 4 नप में अनापत्ति प्रमाण पत्र व आमजनता द्वारा दिये जा रहे अन्य आवेदनों का पाँच दिवस के भीतर निराकरण करने की बात सामने आई हैं।

आश्वासन दिया गया है बहुत जल्द ही समस्या का निराकरण होगा जनता का समस्या का हल होगा।

-प्रणय प्रवेश प्रधान
सीएमओ
घरघोडा

जनहित के कार्यो मे जनता हमेशा साथ हूं अभी तक से सीएमओ से किसी का प्रकार का सहयोग नही मिल पा रहा है जिससे विकाश कार्य गति नही हो पा रहा है।

-शिशु विजय सिन्हा
नप अध्यक्ष
घरघोडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here