file photo

बीजिंग। चीन में खतरनाक कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 3189 हो गयी जबकि 80,824 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 65,541 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गयी हैं।
चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। समिति ने कहा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति को देश के 31 प्रांतों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 80,824 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है और करीब 12094 मरीजों को सख्त निगरानी में रखा गया है जिनमें से 3610 की हालत गंभीर है। करीब 65,541 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 104 से अधिक देश आ गये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 5410 हो चुकी है जबकि एक लाख से अधिक लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here