चुनाव के पहले शराब के भण्डारण के बड़े खेल का खुलासा

बिन्द्रानवागढ़. आबकारी विभाग की ने शराब पकड़ने के लिए बड़ी कार्यवाही की | जिला पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने सख्त निर्देश जारी किये है. जिसके आधार पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा. ग्राम बीरीघाट के मान सिंह के यहां छापामार कार्रवाई में 50-50 लीटर के दो नग ड्रम, जो कि शराब से भरे हुए थे, बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी मान सिंह के विरुद्ध 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की . कार्रवाही में थाना अमली पदर के एएसआई नीलू राम दीवान प्रधान आरक्षक डिगेशश्वर साहू, महिला आरक्षक हीरा भारद्वाज, आरक्षक गिरधारी ध्रुव, दुलेश्वर बघेल, टारजन साहू, अखिलेश वैष्णव, कृष्ण गुलशन सरदार, अनूप भलावी मौजूद रहे . माना जा रहा है की चुनाव के समय तक मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का व्यापक मात्र में प्रयोग किया जाना है जिसकी इसी प्रकार तैयारिया की जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here