मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 15-15 लाख , सामान्य घायलों को 2-2 लाख रूपए मुआवजा राशि
भिलाई .
स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) यूनिट में हादसे के बाद सीईओ एम रवि की जगह अरुण कुमार रथ ‘आई ए एस ‘ को नया सीईओ बनाया गया है.स्टील अथारिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( सेल) के छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) यूनिट में हादसे के बाद सी ई ओ एम रवि की जगह दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में 24 मार्च 2016 से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत अरुण कुमार रथ को नया सी ई ओ बनाया गया है. श्री रथ नवम्बर 2007 तक भारत सरकार की गैर परंपरागत उर्जा मंत्रालय ( MNRE) के वित्तीय सलाहकार व विशेष सचिव के पद पर कार्य करने के उपरांत मानवसंसाधन विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं , उन्हें सेल के बर्नपुर स्टील प्लांट में परियोजना निगरानी समिति के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्य का भी अनुभव है . श्री रथ ने कार्यभार सम्हालते ही आला अधिकारीयों की बैठक ले कर प्लांट की स्थितियों का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है .केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने हादसे के तत्काल बाद की गयी कार्यवाही में एम रवि को पद से हटाने के संकेत दिये थे .
सरकार की ओर से घटना के बाद तत्काल कड़ी कार्यवाही के अंतर्गत GM सेफ्टी टी पंडया राजा और डिपुटी GM उर्जा प्रबंधन विभाग के नवीन कुमार को हटाने एवं जाँच के आदेश भी दिए गए , मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 15-15 लाख , सामान्य घायलों को 2-2 लाख रूपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की गयी है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here