जगदलपुर। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघमहोली के डोंगरीगुढ़ा पारा में शुक्रवार की सुबह दैनिक कार्य करने के लिए बाहर निकले ग्रामीणों पर एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए हैं। सभी घायलों को डायल 112 की मदद से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए डायल 112 बस्तर प्रभारी सतीश यदु राज ने बताया कि रोजाना की तरह ग्रामीण दैनिक क्रिया के लिए पानी भरने ग्राम के सार्वजनिक नल में पहुंचे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से एक जंगली सूअर भागता हुआ वहां पहुंचा और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले से साधना कश्यप 10 वर्ष, तानसेन मंडावी 24 वर्ष, बदरू कुंजाम 40 वर्ष, और लिबरू बघेल 45 वर्ष घायल हो गए। जंगली सूअर के हमले से घायलों के जांघ पेट में अंदरूनी चोट लगी है। कालर से घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी को डिमरापाल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। घायलों का उपचार जारी है, घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here