राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार शाम को कोरोना पॉजीटिव युवक का भाई होम क्वारेंटाइन में रहने की बजाय मोहल्ले में कुत्ता लेकर घुमता नजर आया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत कलेक्टर और पुलिस में की। जिसके बाद कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार केा होम क्वारेंटाइन में रह रहे युवक के खिलाफ एफआईआर करने और दस हजार रुपए जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कोरोना पॉजीटिव युवक के पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। इसके पहले कोरोना पॉजीटिव युवक के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है।

शहर में कोरोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन ने विदेश से लौटे लोगों को लेकर सख्ती तेज कर दी है। बुधवार रात और फिर गुरुवार को एक-एक कर ऐसे लोगों का चिह्नांकन कर उन्हें उनके होम आइसोलेशन से निकालकर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। दूसरी ओर होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में प्रशासन ने कोरोना पॉजीटिव आए युवक के खिलाफ एफआईआर भी करा दिया है। इस बीच खबर आई है कि कोरोना पाजिटिव युवक के परिवार के सदस्यों का सैंपल निगेटिव आया है। हालांकि ये अभी संक्रमण काल के दायरे के भीतर ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here