दंतेवाड़ा में जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया,
अरनपुर -निलवाया के जंगल मे नक्सलियों ने किया हमला

नई दिल्ली दूरदर्शन की 3 सदस्यीय टीम चुनाव कवरेज करने यहां आई थी


दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में कैमरा मैन पत्रकार को लगी गोली, शहीद एक अन्य पत्रकार भी घायल होने के समाचार मिल रहे हैं . कैमरामैन अंचितानंद साहू सहित Asi रुद्र प्रताप सिंह शहीद,जवान मंगलराम शहीद, राकेश कौशल एवं विष्णु नेताम घायल।वहीँ क्षेत्र के DIG पी सुंदर राज ने कहा- अरनपुर में पहली बार वोटिंग होगी,इसीलिए नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी, टीम के वापस आने के बाद ही अधिक जानकारी मिलेगी . वहां मुठभेड़ में ASI रूद्र प्रताप सिंह शहीद, मंगलराम, आरक्षक शहीद ,अचिता नंद साहू, कैमरा मैन आरक्षक विष्णु नेताम,सहायक अरक्षक राकेश कौशल घायल, दंतेवाड़ा जिला से 30 किलोमीटर दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है,घटना की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी . बस्तर के धूर नक्सल इलाका बस्तर से एक बार फिर पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं और एक मीडिया कर्मी की नक्सलियों की गोली लगने से मौत हो गई है और एक रिपोर्टर को भी गोली लगने की सूचना मिल रही है.बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 200 नक्सली मौजूद हैं.इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार दूरदर्शन की टीम चुनाव के कवरेज के लिए दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में पहुंची थी. इसी दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए. वहीं नक्सलियों की ओर से हुई गोलीबारी में दूरदर्शन के कैमरा मैन और रिपोर्टर को गोली लग गई, जिसमें कैमरा मैन की मौत हो गई. घायल रिपोर्टर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here