दंतेवाड़ा। जिले के बचेली नगर की मस्जिद में 05 मार्च से प्रशासन को बगैर सूचना के रह रहे विशाखापट्टनम से आए हुए 12 मुस्लिमों को मस्जिद से निकालकर उनका स्वास्थ्य जांच करवाते हुए च्ॉरेंटाइन में रखने के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के पास तबलीगी जमात के मरकस के मामले से मचे बवाल के बाद पूरे देश में वहां से गए लोगों की तलाश की जा रही है। इसी तारतम्य में बचेली के मस्जिद में भी स्थानीय प्रशासन ने तलाशी लिया। जहां तहसीलदार दंतेवाड़ा की टीम ने 12 लोगों को वहां से निकालकर स्वास्थ जांच के बाद च्रंटइन में रखे जाने के लिए भेज दिया है।

दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेस्वार वर्मा ने बताया कि कुल 12 लोग बचेली के मज्जिद में बीते 05 मार्च से वहां रह रहे हैं। सुरक्षा जांच के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में लिए गए हैं। सभी 12 लोग विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं, वे उड़ीसा होते हुए बचेली के मज्ज्दि पहुंचे थे। दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकस में यह लोग गए थे या नहीं इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here